00.कैसे हो हिन्दू धर्म व देश की रक्षा

00.कैसे हो हिन्दू धर्म व देश की रक्षा



कैसे होगी आज हिन्दू धर्म व देश की रक्षा को लेकर हर हिन्दू चिंतित दिखाई दे रहा है।

क्या आप भी चिंतित हैं? यदि हां,तो मैं इस चिंता को दूर करने के लिए "दीनदयालु कोष" (मात्र 1 रुपये रोज) बना रहा हूं।

1 रुपए के माध्यम से हिन्दू बैतुलमाल बनाना चाहता हूं।

एक एक बूंद से समुद्र बनता है वही समुद्र बनाना चाहता हूं।

जिसमें आपका सहयोग चाहिए। आप तमाम लोग हजारों रुपए का दान मंदिर व पूजा आदि में करते हैं।

1 रुपए रोज यदि आप मुझे भिक्षा या दान समझकर निकालते रहेंगे तो बहुत बड़ा व शक्ति शाली संगठन देश के आम लोगों की मदद से आम लोगों की सहायता के लिए तैयार हो सकेगा।

लेकिन जून 2022 से अभी तक मैं 1900 मात्र मेंबर  ही बना पाया हूं। अब आप सबका सहयोग मिल जाए तो यह लक्ष्य पूरा हो सकता है।

कौन कहता है,

आसमां में सुराख नहीं हो सकता,

एक पत्थर तो तबियत से,

उछालों यारों।।

मैं आपसे 1 रुपया रोज या 7 रुपए प्रति सप्ताह या 1 पूरे साल में 364 रुपए और 3 साल में 1092 रुपए कर्जा मांग रहा हूं।


शर्त सिर्फ एक है कि आप वादा करें कि कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 3 साल तक प्रति सप्ताह 7 रुपए बतौर कर्जा आप मेरे बैंक एकाउंट में जमा करते रहेंगे।

क्या आप मुझे 1 रुपए रोज देने को तैयार हैं?

मैं क़र्ज़ मांग रहा हूं दान नहीं। वह भी 6 से 9 महीने में रिजल्ट भी दिखाई देने लगेगा।


आप व अन्य कई लोग सप्ताह के किसी भी एक दिन 7 रुपए कर्ज की किस्त के रूप में मुझे देते रहेंगे यानी जब रोज पैसा आ रहा है तो बेइमानी या भागने की संभावना अपने आप खत्म हो जाती है।

यदि हम आनलाइन संगठित हो सके पहली बार एक साथ तो भविष्य में कोई नया संगठन खड़ा करना 3 दिन का काम होगा।


भारत की हालत 2070 तक इण्डोनेशिया जैसी हो जायेगी यह आंकड़े कहते हैं

और तब न मोदी न योगी तब सिर्फ मो.(मोह+अहम+मद)का राज होगा। और हर किसी को जकात और जाजिया कर देना पड़ सकता है।

1 रुपये रोज जमा कराना तो एक बहाना है, हिन्दूओं को एक छतरी के नीचे लाना है।

जो काम पीछे 70 साल में नहीं हुआ है,

उसे आनलाइन के माध्यम से करवाना है।

1 रुपया रोज एक दिन जब,

1 करोड़ में बदलेगा, 

तो भारत में हर साल 

1 नया जापान बनेगा।


मेरा सपना है कि अगर एक लाख हिन्दू भी आनलाइन एकत्र हो गए तो बहुत बड़े लक्ष्य व 50 लाख गरीबों का उत्थान वह भी हर महीने कर सकते हैं आज आनलाइन यह संभव है।


मेरी तरह बहुत लोग ऐसा सपना देख रहे हैं संगठन मेंबर बने सबके सपने साकार होंगे। हमारे आदर्श हैं बाबा रामदेव योगगुरु।


1995 से आज तक मैंने कई बार को कोशिश करी कि एक संगठन आर एस एस वाले बनाते जो आर्थिक मदद करें। लेकिन आम आदमी की बात का कोई महत्त्व नहीं देना चाहता। 

कारण क्या है

कारण है अविश्वास अपनों पर।

कमाल की बात यह है कि 1 रु रोज भी अगर हम सब जमा करें 30 करोड़ पर डे हो सकता है इससे कितने हिन्दूओं को नया रोजगार मिलेगा, कितनों के डूबते बिजनेस को बचाया जा सकता है,

लेकिन हर हिन्दू अपना अलग संगठन बनाने लगेगा तो कभी संगठन नहीं बनेगा हां एक बार एक संगठन बन गया तो उसके तमाम ग्रुप बन सकते हैं।


हम भारत में कम से कम एक वैटिकन सिटी जरुर बना सकते हैं।


ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी मुसलमान नहीं है?


विश्व में 1.6 अरब मुस्लिम समुदाय की है। लेकिन इतनी आबादी होने के बावजूद दुनिया में एक ऐसा देश है जहां एक भी मुस्लमान नहीं है। इस देश का नाम वेटिकन सिटी है। जी हां यूरोप राजधानी इटली के बीचों बीच बसा यह देश जिसमे एक भी मुस्लिम नहीं हैं








ALL LINK



Popular posts from this blog

01.कर्जा मांगने का उद्देश्य

30 कुटुम्ब ऐप

31 कुटुम्ब ऐप