12.ईमेल में क्या सूचना देनी है।
ईमेल में क्या सूचना देनी है।
मेंबरशिप का भुगतान या 7 रुपए पेमेंट के बाद एक इस आई डी पर ईमेल जरुर करें
khapperbaba999@gmail.com
जब आप हमारी मेंबरशिप का पैसा जमा कर रहे हैं तो हमें कर्ज दे रहे हैं। तो हमें आपकी जरुरी जानकारी रखनी होगी पैसे वापसी हेतु।
ईमेल के सब्जेक्ट में अपना पूरा 6 डिजिट पिनकोड (110001) के बाद 3 स्पेस फिर मोबाइल नंबर फिर 1 स्पेस फिर सरनेम लिखें ।
नीचे अपनी स्किल्स, सुझाव व नियरेस्ट लैण्डमार्क का विवरण दें
माना कि
आपका मोबाइल नंबर है 9012312345 और आपके घर का पिन कोड है 110001
तो Subject की लाइन में आप लिखेंगे
110001 9012312345
Compose mail में अपनी स्किल्स सुझाव व अन्य तमाम गतिविधियों को लिखे
1.भुगतान का रैफरेंश नम्बर वन तारीख लिखें।
2.आप नौकरी करते हैं तो किस क्षेत्र में आपकी क्या विशेष स्किल्स है।
3.बिजनेस करते हैं तो किस क्षेत्र में आपकी क्या विशेष स्किल्स है।
4.क्या आप किसी समस्या में है तो उसे जिसमें ग्रुप के लोग आपकी आनलाइन सहायता कर सकते हों उसे लिखें।
जैसे आपका आनलाइन कोई सेटअप हो ट्विटर अकाउंट, ब्लॉग आदि।
5.मन में सूचना जिसे आप शेयर करना चाहते हों। जैसे किसी विशेष स्किल्ड व्यक्ति के बारे में जिसे हम सब के सहयोग से देश व समाज या खुद उसे लाभ मिल सके।
6.क्या आप स्वयं हिन्दू केबीसी के लिए हिंदी में प्रश्न व उत्तर बनाने में सक्षम हैं यदि हां तो किस विषय में विस्तार से विवरण दें।
7.आपका कोई अन्य फ्रैंड या फेमिली मेंबर जो हिन्दू केबीसी के लिए हिंदी में प्रश्न व उत्तर बना सकते हों उनका विवरण व फोन नंबर।
8.आपके सुझाव क्या है हमारे लिए।
फ्रैन्ड लिस्ट या कांटैक्ट लिस्ट कैसे बनाएं व भेजें
अपनी कांटैक्ट लिस्ट अटैच कर सकते हैं जो आपके मोबाइल की ईमेल आई डी खोलने पर बिल्कुल ऊपर बातें कोने पर Search in mail से ठीक पहले जो तीन लाइन है
उसे प्रेस करते ही एक लिस्ट ओपेन हो जायेगी इसमें सबसे नीचे जाए वहां नीचे से ऊपर तीसरी हेडिंग पर contacts लिखा होगा उसे प्रेस करते ही वह सभी नंबर की लिस्ट खुल जायेगी।
ऊपर सेंटर पर Search contacts के दाहिने बने तीन बिन्दु को प्रेस करते ही नया मीनू ओपेन होता है जिसमें पहला है select यहां से आप वो नंबर टच करके नयी लिस्ट बना सकते हैं या Select all दबाने से सभी नंबर की एक फाइल बन जायेगी।
जिसको शेयर बटन दबाने पर शेयर आप्शन खुल जायेगा वहां से शेयर कहां करना है जिसमें ईमेल को सलेक्ट करते ही फाइल अपने आप अटैच हो कर खुल जायेगी वहां आपको To के आगे हमारा ईमेल आईडी लिखना है khapperbaba999@gmail.com
और सब्जेक्ट में पिन कोड व तीन गैप के बाद अपना मोबाइल नंबर लिखें फिर ऊपर दाहिने कोने पर लिखा send दबाते ही मेल चली आयेगी मेरे पास।
आपकी फ्रेंड लिस्ट में से कोई नया मेंबर बनेगा तो आपको 3% अतिरिक्त इनकम होगी।