04.PP payment problem
मेंबरशिप के लिए पेमेंट कैसे करेंगे
पहली बार पेमेंट में कुछ लोगों को परेशानी हो सकती है उसके कई अन्य तरीके भी हैं।
तीन तरीकों से आप
पेमेंट 7 रुपए कर सकते हैं।
1.पहला सबसे आसान है क्युआर कोड को स्कैन करके।
2.दूसरा है मेरे एकाउंट की UPI ID को टाइप करके भुगतान कर सकते हैं हमारा UPI-ID है
khapperbaba999@okicici
3.तीसरा है आप हमें अपना मोबाइल ईमेल करें व सब्जेक्ट में लिखें pp
मेल पर हम आपको 1 रुपए भेज देंगे जिससे आप उसी लिंक से पैसा हर सप्ताह दें पायेंगे।
4.यदि क्यूआर कोड को स्कैन करने में दिक्कत आ रही है
तो एक तरीका यह है दूसरे मोबाइल पर यह लिंक खोल कर स्कैन करें।
अथवा
अपने मोबाइल के इस लिंक को खोलकर क्यूआर कोड पर जायें।
तो इसको थोड़ा बड़ा करें जैसे फोटो को बड़ा करते हैं
फिर इसका स्क्रीनशॉट निकाल लें ।
जो एल्बम में स्टोर हो जायेगा।
फिर मोबाइल का स्क्रीन पेमेंट या कहें क्यू आर पेमेंट आप्शन खोलें
वहां scan पर प्रेस करें।
वहां से एल्बम खुल जायेगी वहां उस स्क्रीनशॉट को दबायें बस आप भुगतान कर पायेंगे।
क्यू आर कोड
नीचे दिए क्यू आर कोड को स्कैन
करके 7 रुपए सप्ताह में किसी एक दिन भुगतान करना है।
किसी भी समय 24x7
अनुरोध है कि रविवार को काफी ज़्यादा लोग भुगतान कर रहे हैं। आप को असुविधा न हो तो किसी अन्य दिन या रात में कभी भी कर सकते हैं।