31 कुटुम्ब ऐप

http://khapper1.blogspot.com/2022/07/00.html



भाईयों और बहनों
कुटुम्ब ऐप पर आपने मेरा लेख पढ़ा। 

आगे क्या सोच रहे हैं किसका इंतज़ार है।
मैंने यह सब टाइमपास के लिए नहीं लिखा है।
डरने की जरूरत नहीं हम आपसे चंदा नहीं मांगेंगे।

आज हम यह क्यों लिख रहे हैं?
समय बहुत कम नहीं, बेहद कम है। 
हिन्दू जग गया है पर अब आगे कहां जाएं क्या करें। 

कोई रोड मैप नहीं था। लेकिन अब हमने बनाया है।

वह हैं पहले एक ईमेल एड्रेस पर संगठित होना।

हम आपको संगठित होने पर 10,000 से 50,000 
तक धनराशि प्रतिमाह दिलवा सकते है।
सामाजिक सम्मान व आपके विचारों व योग्यता को सम्मान व धन दोनों मिल सकते हैं।

हम हिन्दूओं में खून तो सभी का खौलता है
जब शासन व राजनीति की चालाकी दिखती है या दुश्मन पक्ष की बदमाशियां सामने आती हैं।
लेकिन तब अपनी लाचारी पर कोफ्त भी होती है
कि काश हम जवाब दे पाते या इनको रोक पाते।

हम हिन्दूओं को आतंकवादी नहीं बनना है। लेकिन मन से सहयोग अगर करते हैं तो हमारे जागने का मतलब समझ में आता है।

इसके लिए पहले तो फोन करना मेल करना व्हाट्सएप करने भर का सहयोग करना होगा वह भी बेहद जल्दी।

वर्ना जागने का मतलब नहीं रहता।
आप खुद समझदार हैं आज के हालात देख रहे हैं। 

तो सम्पर्क करें। हमें ईमेल करें 
khapperbaba999@gmail.com 
व्हाट्सएप करें फोन करें।
9038702049


Popular posts from this blog

01.कर्जा मांगने का उद्देश्य

30 कुटुम्ब ऐप