08.हिन्दू समाज व अच्छे दिनों का सदुपयोग

08. समाज व अच्छे दिनों का सदुपयोग
ALL LINK

1.हिन्दू मानसिकता


आज करें सो काल कर,

काल करे सो परसों,

इतनी जल्दी क्या पड़ी,

अभी जीना है बरसों।


कबीर दास का यह दोहा हिन्दू समाज की मानसिकता पर यह कटाक्ष करता है। वह एक शुभचिंतक थे। समाज का अध्ययन करके उन्होंने हमें जगाने की कोशिश करी।


एक महीने में हम भूलने लगे कन्हैया और नुपुर को।

क्या हम कर रहे हैं सिर्फ मोबाइल से खेल रहे हैं।

कौन ज्यादा राष्ट्रवादी व धर्म वाली है। हम या हमारे विरोधी।


सत्संग ज्ञान  1.


समय बहुत कीमती होता है और हमेशा एक सा नहीं रहता।


अन्य धर्मों के लोगों को जिनको हम पिछड़ा समझते थे साइकिल पंचर बनाने वाला कहते थे, कैसे तमाम आनलाइन प्लेटफार्म का समर्थ तरीके से प्रयोग कर रहे हैं यह आपने अग्निवीर विरोध, नुपुर का विरोध आदि में देख लिया है।


उनका नेटवर्क इतना शक्तिशाली है कि कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट बनाने वाले की पूरी सूचना निकाल लेते हैं और उसे धमकी देने उसके घर भी पहुंच जाते हैं।


इतनी तेजी से कार्रवाई तो हमारे देश की पुलिस भी शायद नहीं कर पाती है।


तो क्या हम हिन्दू इतने गये गुजरे व खुदगर्ज है कि देशहित व हिन्दू हित के लिए 1 रुपये प्रतिदिन की दर से वह भी जिसे कर्ज के रूप में देना है (1साल में 365रु ) जमा नहीं कर सकते।


आज मोदी देवदूत की तरह सामने खड़े हैं।इस समय का सदुपयोग कर लेना है।जिसमें आपको मात्र 30 रुपये महीना खर्च करना है।


हिन्दू संगठन के तमाम तरीके अपनाए गए मगर संगठन नहीं हो सका आज तक।



2.समाज व आज की स्थितियां


सत्संग 2

मोदी है तो मुमकिन है यह सबके सामने आ गया है,


लेकिन मोदी कितने दिनों तक साथ दे सकते हैं


जो शक्तियां एकत्र करनी है हिन्दू हित के लिए उन्हें 2024 से पहले ही एकत्र कर लो।


अब और कितने अच्छे दिनों के आने की आशा आप करते है। 


देवदूत धरती पर रोज नहीं आते 65 साल के बाद सामने आया है फिर अगला कब आयेगा पता नहीं।


लेकिन हम अब अपने अच्छे दिन के आ जाने के बाद भी सो रहे हैं और आशा कर रहे हैं कि अब मोदी जी हिन्दूराज हमें हाथ में आधार कार्ड की तरह पकड़ा देंगें।


यह समय निकल गया तो फिर परिवार का भविष्य शायद चीन या ईसाई या इस्लाम के सहारे ही होने का भविष्य आज की हालात में दिखता है।


सत्संग ज्ञान 3.


अगर मदन मोहन मालवीय ने भिक्षा के बल पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बना दिया, उन्हीं की प्रेरणा से मैं हिन्दू बैतुलमाल जैसी संस्था बनाने की इच्छा रखता हूं।


हम उन हिन्दूओं को समर्थन और सहायता करके प्रोत्साहित कर सकते हैं जिन्हें सरकारें  हमारे कानूनों के कारण नहीं कर पाती हैं। इसके साथ ही


आप की सोच को सम्मान मिलेगा।आप की अपनी विशेष स्किल्स को सम्मान व उसका लाभ देश को व आपको मिल सकता है।


सत्संग ज्ञान 4.


हमें अपनी सोच बदलनी होगी देश में दूसरा काश्मीर बनने को रोकने में आम लोगों के संगठित हुए बिना कोई अन्य रास्ता हो मुझे भी बतायें।


मेरा उद्देश्य है आर्थिक समस्याओंं का समाधान आपस में कर सकें। अपने सभी मेंबरों का।


यह एक सक्षम हिन्दू जागरण का तरीका मात्र है। पैसा जोड़ता भी है और तोड़ता भी है।


यदि आप प्रतिदिन 1 रुपया भी धर्म के या हिन्दूत्व के उत्थान के लिए एकत्र नहीं कर सकते हैं तो खून खौलाना बंद कर दें।



3.हिन्दू धन का दुर्पयोग


सत्संग ज्ञान 5.


काशी मंदिर का चढ़ावा सरकारी खजाने में जमा होता है उससे मौलवियों को वेतन दिया जाता है हज करने के लिए प्लेन से लोग जाते हैं।


हिन्दू किसान, बैंक लोन न दे पाने के कारण आत्महत्या कर लेता है 


क्या किसी मुसलमान किसान ने लोन के कारण आत्महत्या की है।


आज हिन्दू के अलावा सभी संप्रदाय संगठित हैं। 


दुनिया में सिर्फ हिन्दू धर्म ही ऐसा धर्म है जो पूरी तरह सरकार पर आश्रित है और यह पद्धति राजा या सरकार पर विश्वास और अपनो पर अविश्वास पैदा करती है। 


हिन्दूओं को एक पोप की जरूरत है। 

जो आर्थिक और सामाजिक रूप से उन्हें एकत्रित रख सके।


समय ज्यादा नहीं है 2022 में एक करोड़ मेम्बर बना सकते हैं। यदि आप सहयोग करें अपनी व अपने मित्रों की फ्रेंड लिस्ट भेजें और यह मैसेज उन्हें फारवर्ड करें।


इस कार्य में 5 मिनट का समय यदि आप सप्ताह में एक बार देंगे तो कुछ नया व संतोष देने वाली रिपोर्ट दिखाई दे सकती है


सत्संग ज्ञान 6.


यह हम हिन्दूओं के हिन्दुत्व की देशभक्ति की व धर्म भक्ति की परीक्षा है।


इसके अलावा हमारे दुश्मन बेहद चतुर हैं वह ध्यान रखते हैं ऐसे सक्षम लोगों का और उनसे दोस्ती करके उन्हें हनीट्रैप में फंसा लेते हैं अगर वहां से बचे, तो माफिया धमकी और नहीं तो अन्य, झूठे आरोप लगाकर कानूनी उलझन में फंसा कर  हिन्दू हित का काम नहीं करने देते या उन्हें निष्क्रिय कर देते हैं। जिससे हिन्दूओं में अपनो पर अविश्वास पैदा हो जाए। 


विश्वास इतना हो कि किसी भी स्थिति में पैसा निरंतर जमा होता रहे। वै‌से भी 1 रूपया रोज बेहद आसान है लेकिन यही 1 बूंद जब मिल कर समुद्र बनेगा तो हम पूरी दुनिया को हिन्दुत्व समझा पायेंगे।


हमें मिल कर कोशिश करनी है,

कोशिश आपकी, सहयोग आपका

(वह भी आनलाइन मोबाइल से),

मेहनत हमारी होगी ।


तो जल्दी ही हम मिल कर एक जापान जैसी हिन्दू महाशक्ति भी बन सकते हैं।


साथ ही अपने हिन्दू मित्रो को यह फारवर्ड करें।


यदि आप को संकोच होता है,

तो हमें अपने मोबाइल की फ्रेंड या contact लिस्ट ईमेल से भेजें।


हम आपका नाम बताये बिना सम्पर्क करेंगे आपको उनकी भी जमा राशि का 2% कमीशन मिलेगा।



आपकी फ्रेंड लिस्ट में से कोई नया मेंबर बनेगा तो आपको 3% अतिरिक्त इनकम होगी।





00.कैसे हो सकती है हिन्दू धर्म व देश की रक्षा

01.कर्जा मांगने का उद्देश्य

02.आय का नया माध्यम

03.अजमेर शरीफ पर गीता ज्ञान भूत पूजा

04.मेंबरशिप के लिए पेमेंट कैसे करेंगें

05.जमा व खर्च का गणित

06.हिन्दू समाज व आज की स्थितियां

07.हमारी समस्याएं और समाधान

08.हिन्दू समाज व अच्छे दिनों का सदुपयोग

09.गलती वह ही करता है जो काम करता है।

10.प्रश्न या शंका समाधान।

12.ईमेल करें पहली बार भुगतान के बाद तथा अन्य क्या लिखना है जान लें।


Popular posts from this blog

01.कर्जा मांगने का उद्देश्य

30 कुटुम्ब ऐप

31 कुटुम्ब ऐप